Get 2 Days Free Stock Tips

Friday 21 July 2017

निफ्टी 9900 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 32000 के पार


शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में अच्छी बढ़त दिखी थी, लेकिन दोपहर के कारोबार में दबाव दिखा। हालांकि, कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान रिकवरी देखने को मिली और अंत में बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुए। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। निफ्टी 9900 के ऊपर बंद हुआ है, तो सेंसेक्स भी 32000 के ऊपर बंद हुआ है। 

 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज दबाव देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 15185 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि दिन के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स 15235 के स्तर तक पहुंचा था। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है।

आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

यदि आप हमारे साथ शेयर मार्किट मैं व्यापार करना चाहते हैं अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर जाएँ www.marketmagnify.com मिस्ड कॉल करे :- 7879881122

1 comment:

  1. Mid-cap and smallcap stocks have seen pressure today. BSE's mid-caps index ended flat at 15185, while the mid-cap index reached 15235 level in the day's business. The Nifty Mid-Dec 100 Index has declined by 0.15 percent.gold and silver tips

    ReplyDelete